हाऊसिंग बोर्ड वासियों ने सिक्योर के खिलाफ दिया ज्ञापन

हाऊसिंग बोर्ड वासियों ने सिक्योर के खिलाफ दिया ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने सिक्योर मीटरिंग एंड सर्विसेज प्राप्ति के माध्यम से सुरक्षा राशि मांग का अवैध खेल आम उपभोक्ताओं से जो शुरू किया है उसके चलते न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर के निवासियों ने ज्ञापन सौंपा | न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी संजय जैन ने बताया कि सिक्योर ने 13-8-2024 को बिजली के बिलों के वितरण के साथ गुलाबी पर्ची भेजी हें जिसके डिमांड कि गई है कि अप्रेल 2023 से मार्च तक उपयोग कि राशि के ओसत आधार पर सुरक्षा राशि कि डिमांड कि गई है जिसको 14-8-2024 तक जमा करने कि अवधी दर्शाई गई है| अन्यथा विद्युत कनेक्शन विच्छेद कि धमकी प्रसारित कि है| उसके विरोध में एक ज्ञापन उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त कोठारी व प्रदेश मन्त्री जितेन्द्र मारू को भी सौंपा| इस दौरान दिलीप कुमार मेहता, राजेन्द्र कुमार शर्मा,कमलेश कुमार जैन,राकेश यादव, सुनील ओझा सहित न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी मौजूद थे |

Next Story