खाखरा वाले देवता स्थित मंशापूर्ण महादेव का बाबा बर्फानी रूप में किया श्रृंगार
X
भीलवाड़ा। सांगानेर के निकट खाखरा वाले देवता स्थित मंशापूर्ण महादेव में सावन के अंतिम रविवार पर सहस्त्र धारा अभिषेक बाबा बर्फानी भव्य श्रृंगार किया गया। पुजारी श्याम ने बताया की सोमवार को यज्ञ हवन मंत्र अनुष्ठान विधि विधान के साथ सावन की पूर्ण आहुति होगी। पूरे सावन माह मनोज सोनी, सतीश सोनी, सुमित, हरि ओम, मोनू द्वारा सहयोग किया गया।
Next Story