बुनकर समाज कल्याण समिति का रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह आयोजित

बुनकर समाज कल्याण समिति का रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह आयोजित
X

भीलवाड़ा। बुनकर (भाम्बी) समाज कल्याण समिति का रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह समिति कार्यालय महाराणा प्रताप नगर विकास समिति लवकुश व्यायामशाला के पास जवाहर नगर पर आयोजित हुआ।

बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर दीपचंद सोलंकी, विशिष्ट अतिथि सुवालाल गुगरवाल, कृष्ण चंद बेगड, नरेंद्र बाघमार, जवाहर पुनड़, सुखदेव पडिहार, कैलाश पन्नू, अर्जुन चौहान बरदीचंद बेगड़, शंकरलाल देवरिया, लक्ष्मीनारायण पनवा, जगदीशचंद्र चौहान, ताराचंद चौहान, सुखदेव पडियार, रामेश्वर बेगड़, रतन बेगड़, किशन धूमडा, राहुल आर्य, जगदीश आर्य, प्रदीप चौहान, किशन पडियार, चंद्रप्रकाश पुनड़, जगदीश बुनकर, धर्मचंद बुनकर, महेश पंवार, लोकेश बेगड़, महेश सोलंकी आदि समाजजन उपस्थित रहे।

गांव मलगाणी (मांडल) निवासी सुवालाल गुगरवाल द्वारा समिति की कार्यविधि देखकर 5 लाख राशि संरक्षक कृष्ण चंद बेगड द्वारा 10000 ईटों की सहर्ष घोषणा की गई। समिति के 3 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में सुखदेव पडिहार द्वारा समिति में बदलाव के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सर्वसम्मति से समिति के कार्यकाल को 2 वर्ष और बढ़ाया गया। सचिव अशोक पनवा द्वारा विगत वर्षों के कार्यकाल में समिति द्वारा दिए गए कार्यों का लेखा विवरण प्रस्तुत किया गया। समिति अध्यक्ष जगदीश चन्द्र चोहान ने आभार व्यक्त किया।‌

Next Story