रक्षाबंधन कार्यशाला के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रक्षाबंधन कार्यशाला के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
X



भीलवाड़ा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद संस्था भीलवाड़ा द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला साध्वी श्री कीर्तिलता जी ठाणा -4 के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, नागोरी गार्डन में आयोजित की गई। अध्यक्ष पीयूष रांका ने सभी का स्वागत किया।फिर जैन संस्कार विधि के संस्कारक निर्मल सूतरिया एवं सुमित नाहर ने जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन पर्व कैसे मनाया जाए के बारे में बताया। उसके बाद लगभग 76 भाई बहनों ने एक दूसरे के राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।इस कार्यक्रम के प्रायोजक शशि देवड़ा धर्मपत्नी स्वर्गीय राजमल देवड़ा, प्रियदर्शी - पायल, अर्हम , अदम्य देवड़ा का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के संयोजक लोकेश बोथरा, सुधीर दक और ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं तथा तेयूप उपाध्यक्ष राजू कर्णावट, सह मंत्री सुनील हिंगड़, दीपक पितलिया, कोषाध्यक्ष शीर्षक नेनावटी, संगठन मंत्री बादल मेहता, पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चौरडिया, अभातेयूप सदस्य गौतम दुग्गड, तेयूप कार्यकारिणी सदस्य चंद्र प्रकाश बाबेल, नमन ओस्तवाल आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम मैं तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अणुव्रत समिति,आदि संस्थाओं के पधाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति थे।अंत मैं सभी का आभार तेयुप मंत्री महावीर खाब्या ने व्यक्त किया!

Next Story