आज होगा सहस्त्र धारा अभिषेक
भीलवाड़ा(हलचल) विवेकानंद नगर संतोष कॉलोनी में श्री चारभुजा नाथ- मृत्युंजय महादेव- हठीले हनुमान मन्दिर में संस्था द्वारा जनकल्याण और बारिश की कामना के लिए सावन के अंतिम सोमवार को श्री चारभुजा नाथ- मृत्युंजय महादेव- हठीले हनुमान मन्दिर परिसर में सुबह 11:00 बजे से हरिद्वार के हर की पेड़ी से लाये 11000 लीटर गंगाजल से सहस्त्र धारा अभिषेक शास्त्री गजानन्द शर्मा के मंत्रोचार के साथ किया जाएगा। संस्था के अध्य्क्ष श्री गोविंद पारीक ने बताया कि अभिषेक में संस्था के सभी सदस्यगण व कॉलोनी के सभी भक्तगण उपस्थित रहेंगे संस्था के उपाध्यक्ष श्री प्रभु लाल शर्मा ने बताया कि अंत मे प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Next Story