भादवी छठ देवनारायण जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली जायेगी वाहन रैली

भादवी छठ देवनारायण जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली जायेगी वाहन रैली
X


भीलवाड़ा (हलचल)

अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी युवा महासभा की अध्यक्ष मेवाड़ संभाग युवा अध्यक्ष भैरूलाल खायडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री देवनारायण जी के निलागर घोड़े के जन्मोत्सव भादवी छठ के उपलक्ष पर धूमधाम से वाहन रैली निकाल जायेगी।

किशनलाल हरणी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को हरणी महादेव में मीटिंग हुईं गाडरी समाज के पंच पटेल पदाधिकारी वह कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि दिनांक 8 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 11 बजे पालना जी देवनारायण मंदिर से वाहन रैली प्रारंभ होगी जो शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होते हुए हरणी महादेव गाडरी समाज के आराध्य संत सोमाजी भक्ति मंदिर पर धर्म सभा में सम्मिलित हो जाएंगे।

Next Story