नौगांवा सांवलिया सेठ का किया राखियों भव्य श्रृंगार, ठाकुर जी को भक्तों ने झूलाया
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ का सोमवार को राखियों से भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने दर्शन के साथ ही ठाकुर जी को झूले में झुलाया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि रक्षाबंधन पर सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में राखियाँ बांधी गई । भगवान को राखियों से तैयार पोशाक धारण कराई गई । पंचवटी पौधारोपण किया गया । सावन मास के अंतिम दिन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और ठाकुर जी को झूला झूलाया। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
Next Story