जिला साहित्यकार परिषद् की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

जिला साहित्यकार परिषद् की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
X


भीलवाड़ा । जिला साहित्यकार परिषद् द्वारा काव्य गोष्ठी स्थानीय सिन्धुनगर स्थित हेमू कालानी सिन्धी शिक्षण संस्था भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाराम मेठानी ने की एवं संचालन जयप्रकाश भटिया ने किया। काव्य गोष्ठी में कवियों ने स्वाधीनता दिवस, रक्षाबंधन से संबंधित रचनाओं केे अलावा विभिन्न विषयों पर गज़ल, गीतिका, गीत व मुक्त छंद में भी रचानायें प्रस्तुत की।

काव्य गोष्ठी सरस्वती वंदना से आरंभ हुई। काव्य गोष्ठी में दीपिका शर्मा ने ‘‘विरह की वेदना का वीरता में ढाल लाया है’’, चिरंजीलाल टांक ने ‘‘ज़िन्दगी कभी हँसाती है, कभी रुलाती है, उम्र यों ही बीत जाती है’’, हीरो वाधवानी ने ‘‘परिश्रम के बिना आदमी सूखे कुएं जैसा लगता हैै’’, अवधेश जौहरी ने ‘‘है रहता मगर हक अपना जता भी नहीं सकता’’, अजीज़ ज़ख्मी ने ‘‘मौसम था बेकरार तो बरसात आ गई’’, महेन्द्र शर्मा ने ‘‘छोटी बातों को छोड़ोगे तभी बड़े बन पाओगे’’, जयप्रकाश भाटिया ने ‘‘रखे ख्याल बहने भाई के स्वाभिमान का’’, दयाराम मेठानी ने ‘‘रक्षक भक्षक हो गए, कौन बचावे नार, जिम्मेदार मौन खड़े, डरती है सरकार’’ सुनाकर वाहवाही लूटी।

गोष्ठी में ओम उज्ज्वल, श्याम सुंदर तिवारी, शिखा बाहेती, बंशीलाल पारस, देवीलाल दुलारा, योगेन्द्र कुमार सक्सेना एवं मनोहरलाल कुमावत ने अपनी प्रस्तुति पर तालियां बटोरी।

Next Story