मुस्लिम छीपा जमात मुकामी कमेटी के चुनाव का बिगुल बजा

भीलवाड़ा मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम छीपा जमात मुकामी कमेटी के चुनाव सदर (अध्यक्ष) व सेकेट्री (सचिव) पद के लिए दिनांक 18 अगस्त 2024 को 6 फार्म विभिन्न प्रत्याशियों ने अपने फार्म जमा करवाए फार्म वापस लेने के लिए 20 अगस्त 2024 अंतिम दिनांक है और 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे ।।

Next Story