बंरूदनी पुलिस चौकी में रक्षाबंधन पर्व मनाया
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती बंरूदनी गांव में सोमवार को पुलिस चौकी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी प्यार चंद्र खटीक को रक्षासूत्र बहनों द्वारा बांध कर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। कार्यक्रम में बहन भूली खटीक, पूजा खटीक, गोविंदा पालीवाल, सत्यनारायण कोठारी, जिला उपाध्यक्ष गौतम तिवारी, ज़िला समरसता प्रमुख राधा किशन लक्षकार ,जिला सत्संग प्रमुख राधा कृष्णा प्रजापत, बावड़ी के बालाजी मंदिर मंहत श्री सुन्दर दास जी महाराज, शैतान मीणा ,मोतीलाल मीणा ,संजय जीनगर ,हरि ओम तम्बोली ,सुनिल सुथार,शिव प्रकाश भट्ट मठ-मंदिर प्रमुख उपस्थित थे।
Next Story