मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, दोनों हाथ कटे, अस्पताल में भर्ती

By - bhilwara halchal |19 Aug 2024 8:01 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। रायला आरओबी के नीचे मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के दोनों हाथ कट गये। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रायला थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि कालियास निवासी गोपाल 24 पुत्र रामचंद्र भील सोमवार दोपहर रायला आरओबी के नीचे बाइक को ट्रैक के नजदीक खड़ी कर टै्रक क्रॉस करने लगा। इसी दौरान वह भीलवाड़ा की ओर से आई मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में युवक के दोनों हाथ कट गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भिजवा दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
Next Story
