वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
पुर उपनगर पुरगाज़ी क्लब वॉलीबॉल टीम के सहयोग और स्पॉन्सर अब्दुल समद सोरगर और सद्दाम मंसूरी के जानिब से एक दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ
प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमे से फाइनल मुकाबले में *अली 7 v/s अपलीशाह चेलेंजर* का मुकाबला हुआ था , उसमे *अली 7* फाइनल मुकाबले में विजेता घोषित हुआ उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और उप विजेता में अपलीशाह चैलेंजर रहा
पूरी प्रतियोगिता में हमारे दोनो रेफरी और अंपायर राधेश्याम कुमार मौजूद रहे, मेन ऑफ़ दे सीरीज के लिए अबरार अली सैय्यद और हादी अंसारी को सबसे कम उम्र के बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर सम्मानित किया गया
इस प्रतियोगिता में चीफ मेहमान के तौर पर पुर थाना हेड कांस्टेबल आसीफ कायमखानी ,पुर के मोतबीर सलीम मेवाती, निशार अहमद डायर,जाबिर अंसारी,अख्तर अली सैयद,अजीज बिसायती, खुर्शिद पठान , इशाक सोरगर,रफीक सिंधी,हकीम सोरगर ,सलीम मंसूरी और पुर की दीगर तमाम कमेटी के मेंबर भी मौजूद रहे और सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों और उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया
*इसके लिए आयोजक कमेटी अकबर अली सैय्यद,मो.उमर सिंधी,शाहरुख मंसूरी और स्पॉन्सर अब्दुल समद सोरगर ,सद्दाम मंसूरी ने गाज़ी क्लब वॉलीबॉल की पूरी टीम और सीनियर वॉलीबॉल खिलाड़ियों की टीम* ने पूरी जिम्मेदारी से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया, इसके लिए सभी मेहमानों और गाज़ी क्लब की पूरी टीम और सीनियर की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया.