रक्षाबंधन पर भाई के घर आई बहिन के साथ चाकू की नोक पर गैंगरेप का प्रयास
मांडल((सोनिया)रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर एक दलित वर्ग की नाबालिग बहिन के साथ उसी के ग्राम के दो युवकों द्वारा छौ कि नोक पर गैंगरेप करने के प्रयास का मामला सामने आया है, लेकिन समय रहते लड़की के भाई और पिता के आने से दोनों युवक वहां से भाग निकले। पिता ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामला मांडल थाना क्षेत्र का है।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया- कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे उसकी बेटी अपने घर पर अपनी मां के हाथों पर मेंहंदी लगा रही थी। मेंहदी का कोन खत्म होने पर वह घर से कुछ दूरी पर जा रही थी। जहां पहले से बैठे दो लड़के उसे चाकू की नोक पर पास के नोहरे में ले गए और गैंगरेप का प्रयास किया।
इसी दौरान जब बेटी को तलाशते पिता और पुत्र नोहरे पर पहुंचे तो दोनों युवक उन्हें आते देखकर वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर, घटना के बाद बसपा जिला अध्यक्ष ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया।