प्यार, आस्था, पवित्रता व विश्वास के प्रतीक पर्व पर बाजारों में दिखी रोनक, मिठाई दुकानों पर लगी रही भीड़

X
By - vijay |20 Aug 2024 11:26 AM IST
शिवराज शर्मा/गांगलास गांगलास में प्यार, आस्था, पवित्रता और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व जिले में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. भाई और बहन के पवित्र रिश्ते की डोर को और मजबूत करने के लिए बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र (राखी) बांधी तो भाइयों ने भी बहन को रक्षा का वचन दिया. हर तरफ रक्षाबंधन का उत्साह झलका, भाइयों ने बहनों को दक्षिणा और आकर्षक उपहार देकर भी प्रसन्न किया, बहनों ने राखी की थाली सजाईं. उसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक और राखी रखे थे, इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधी, भाई की आरती उतारीं, फिर मिठाई खिलाई, अपनी सुरक्षा और सम्मान की कामना की, भाइयों ने उनको रक्षा का वचन व उपहार दिए।
Next Story
