भाविप का प्रांतीय युवा एवं बाल संस्कार शिविर भीलवाड़ा के रामेश्वरम में
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से प्रांतीय युवा एवं बाल संस्कार शिविर का आयोजन 14 एवं 15 सितंबर को भीलवाड़ा में हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि इसमें 6 जिलों से 200 प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी कक्षा 11 एवं 12 से होंगे। कार्यक्रम की आयोजक शाखा विवेकानंद भीलवाड़ा रहेगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल रहेंगे। प्रतियोगिता की प्रांतीय संयोजक ज्योति माहेश्वरी, सहसंयोजक किशोर राजपाल ने बताया कि हवन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। इसके बाद मोटिवेशनल स्पीच होगी। शहर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रहेगा।नेपथ्य नायक पर्दे के पीछे रहकर कार्य करने वाले महापुरुषों पर विशेष उद्बोधन रहेगा। सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम भी होंगे। धर्मगुरु अपनी वाणी से कार्यक्रम को निहाल करेंगे। आसन प्राणायाम एवं योग भी कराया जाएगा। दो दिवसीय आयोजन में राजसमंद, भीलवाड़ा, ब्यावर, किशनगढ़, अजमेर, केकड़ी, शाहपुरा जिले से प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने बताया कि परिषद की ओर से शिक्षण संस्थानों में खेलकूद में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्रेष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा ।