भारत बंद के समर्थन में पारोली बंद की अपील, रैली का होगा आयोजन
पारोली। एससी एसटी आरक्षण का वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के समर्थन मे पारोली में कल दिनांक 21 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया है।
अध्यक्ष ईश्वरलाल बलाई ने बताया अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के आह्वान के तहत पारोली शांतिपूर्ण स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया है ।
बंद के दौरान तेजाजी स्थानक से रैली शुरू होगी ,जो बारी का खुरा होते हुए बैरवा मोहल्ले, बड़ा मंदिर मार्ग, सदर बाजार बस स्टैंड , ढोला चौराहा, ,लक्ष्मीपुरा बालाजी होते हुए वापस बस स्टैंड दीनदयाल चौराहे पर समापन किया होगा।
अध्यक्ष ईश्वर बलाई,उपाध्यक्ष मुकेश रेगर , भागचंद मीणा, दुर्गा लाल बेरवा, राजू लाल रेगर, बाबू बलाई, घनश्याम हरिजन सहित कई जनों ने रैली को सफल बनाने का आह्वान किया है।
Next Story