ग्रीनवैली प्लेवे विद्यालय में मनाया रक्षाबंधन का पर्व

ग्रीनवैली प्लेवे विद्यालय में मनाया रक्षाबंधन का पर्व
X

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली प्लेवे विद्यालय में नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों ने "रक्षाबंधन पर्व" बड़े उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया । जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर प्रेप के विद्यार्थियों ने भाग लिया । "राखी-पर्व " भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो हमें भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूती के साथ दर्शाता है। नन्हे - मुन्ने विद्यार्थियों में" रक्षाबंधन पर्व "के प्रति खास उत्साह रहा। विद्यार्थियों ने बताया कि भारतीय परंपराओं , रीति-रिवाजों को जानने का यह मुख्य पर्व है ,जो हमारे नैतिक मूल्यों में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाता है।

नन्हे - मुन्ने विद्यार्थियों को पारंपरिक मूल्यों और संस्कृति को सहजने एवं एक- दूसरे के प्रति सम्मान और उसे प्रकट करने वाला पर्व है द्य आपसी रिश्तों नई ऊर्जा और प्रोत्साहन का पर्व है । अंत में प्रभारीअनुश्री भाटिया ने " रक्षाबंधन पर्व " की सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि रिश्ते केवल रक्त के रिश्ते नहीं होते, बल्कि विश्वास ,प्यार और समर्थन के रिश्ते होते हैं, जिससे हम समाज में एकता और भाईचारे, सौहार्द को बढ़ाते हैं ।

Next Story