बाइक के पहिए में साड़ी आने से दम्पति घायल

बाइक के पहिए में साड़ी आने से दम्पति घायल
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर कालिरडिया चौराहे के पास बाइक के पहिए में बाइक सवार महिला की साड़ी का पल्लू आने से दम्पति बाइक सहित सड़क पर गिर गई, जिसमें बाइक सवार दम्पति घायल हो गए, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल मौतीराम व 108 चालक हरिशंकर श्रोत्रिय ने बताया कि कुड़ी से सवाईपुर की तरफ आ रही बाइक सवार कालिरडिया चौराहे के पास बाइक सवार महिला की साड़ी का पल्लू आने के चलते दंपति बाइक से नीचे गिर गए, जिसमें गोकुल मथुरा हाल कुड़ी चौराया निवासी भुरा पिता डम्मरा सिंह उम्र 35 वर्ष व पत्नी कुसमा उम्र 32 वर्ष घायल हो गई, घायलों को 108 एंबुलेंस सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, सुचना पर मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई ।।

Next Story