संकटमोचन हनुमान मंदिर के गुरूजी लेखराजगिरीजी महाराज को गंगाजी की गोद में भूसमाधि

संकटमोचन हनुमान मंदिर के गुरूजी लेखराजगिरीजी महाराज को गंगाजी की गोद में भूसमाधि
X

भीलवाड़ा,। शहर में मुख्य डाकघर के सामने स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के गुरूजी श्री लेखराजगिरीजी महाराज के शिवलोकगमन होने पर उन्हें विधि विधान के साथ हरिद्धार में गंगाजी की गोद में भूसमाधि दी गई। निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रविन्द्रपुरीजी महाराज की मौजूदगी में गंगाजी में भूसमाधि दी गई। इस अवसर पर भीलवाड़ा से महन्त बाबूगिरीजी महाराज के साथ हाथीभाटा आश्रम के महन्त संतदासजी महाराज व कई भक्तगण भी मौजूद थे। पूज्य लेखराजगिरीजी महाराज के शिवलोकगमन पर भीलवाड़ा में 21 अगस्त बुधवार को शाम 5 से 6 बजे तक संकटमोचन हनुमान मंदिर के नजदीक शांतिभवन में श्रद्धाजंलि सभा रखी गई है। गौरतलब है कि गुरूदेव लेखराजगिरीजी महाराज 17 अगस्त को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर ट्रेन से भीलवाड़ा लौट रहे थे। मार्ग में फूलेरा के निकट ह्दय गति रूक जाने से उनका ट्रेन में ही शिवलोकगमन हो गया। गुरूदेव लेखराजजी महाराज महन्त बाबूगिरीजी महाराज के साथ ही भीलवाड़ा में श्री संकटमोचन हनुमानजी मंदिर के दैनिक सेवा व पूजा कार्य में समर्पित रहते थे ओर प्रतिदिन भक्तगण उनका आशीर्वाद प्राप्त करते थे।

Next Story