राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा सीडीयास में मेघवंशी का किया स्वागत
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) कोई भी बालक शुरू से ही अगर अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से अपने लक्ष्य को लेकर अध्ययन करें तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ वह अपने लक्ष्य को भी पूरा कर सकता है उक्त विचार मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा(सीडीयास ) में लैपटॉप देने के दौरान स्वागत समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक कैलाश शर्मा ने व्यक्ति किए l उन्होंने कहा कि ज़ब बालक बालिका पढ़ लिख कर अच्छे पदों पर आसीन हो जाते है तब सबसे ज्यादा गर्व उस गुरु को होता है जिसने उस बालक बालिका को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की हो l जी हां यह उक्ति उस समय चरितार्थ हुई जब निकटवर्ती ग्राम पंचायत सीडीयास के बलाई खेड़ा की आशा मेघवंशी जिसने प्रारंभिक शिक्षा उसके पैतृक गांव राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा ( सीडियास ) में ग्रहण की और देखते ही देखते बालिका ने अपने करियर को बनाना शुरू किया जिसमें उसने प्रथम प्रयास में राजस्व विभाग में पटवारी का पद हासिल किया और 18 जुलाई 2022 से 19 दिसंबर 2023 तक आसींद तहसील के कालियास में पटवारी पद पर कार्य किया और उसका संघर्ष यही नहीं रुका वह तैयारी करती रही और 20 दिसंबर 2023 से 30 मई 2023 तक पांसल गांव स्थित विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक की नौकरी की फिर भी बालिका ने आगे बढ़ने का जनून रखते हुए 31 मई 2023 को RAS में जोइनिंग करते हुए वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त करके क्रय विक्रय सहकारी समिति में रजिस्ट्रार के पद पर कार्य ग्रहण कर लिया है l मंगलवार को आशा मेघवंशी के पैतृक गांव बलाई खेड़ा ( सीडीयास )पहुंचने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा ( सीडीयास) में मेघवंशी का भावभीना स्वागत किया गया इस अवसर पर आशा ने विद्यालय में एक एचपी कंपनी का लैपटॉप अपने करियर की सफलता के फलस्वरूप विद्यालय में उपहार स्वरूप दिया l संस्था प्रधान कैलाश चंद्र शर्मा ने ख़ुशी से गदगद होते हुए बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर वार्ड पंच रामस्वरूप मेघवंशी कंप्यूटर अनुदेशक सुरेश सिंह राठौड़ समेत कई उपस्थित थे l