रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
X
भीलवाड़ा । महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा अपने प्रवचन में मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहवसल्लम की शान में गुस्ताखाना अल्फाजो का इस्तेमाल करने को लेकर आज क़ाज़ी ए शहर मुफ़्ती अशरफ जिलानी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में रामगिरी महाराज के इस वीडियो को जल्द से जल्द सोशल मीडिया से हटाने, वीडियो बनाने और अपलोड करने वाले तथा वायरल करने वालों पर कार्रवाई व रामगिरी महाराज की कडे कानून के तहत जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में मौलाना हफीजुर्रहमान ,मौलाना कारी शकील,मौलाना कलीमुल्ला सहित दीगर मस्जिदों के इमाम और भीलवाड़ा शहर में कई कमेटियों के सदर और मोतबिर लोग मौजूद थे।
Next Story