घर से निकला युवक हो गया लापता, पुलिस ने शुरु की तलाश

घर से निकला युवक हो गया लापता, पुलिस ने शुरु की तलाश
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके से एक युवक लापता हो गया। पत्नी ने मंगलवार को गुलाबपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है।

सहायक उप निरीक्षक गोपाललाल मीणा ने बताया कि खारी का लांबा निवासी सांवर 44 पुत्र सोनीराम भील 18 अगस्त की रात दस बजे घर से बाहर गया, जो लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसकी गांव, रिश्तेदारी सहित सभी संभावित जगहों पर तलाश की, लेकिन कही पता नहीं चल पाया। इसके चलते मंगलवार को पत्नी कमला भील ने गुलाबपुरा थाने में पति सांवर भील की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस अब लापता युवक की तलाश कर रही है।


Next Story