संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का सावधानी पूर्वक गुणवत्ता से निस्तारण करें अधिकारी- जिला कलक्टर
भीलवाडा । जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों के प्रकरणों के निस्तारण तथा विभागों के प्रकरणों के पेंडेंसी की समीक्षा कर संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का सावधानी पूर्वक उचित निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के प्रकरणों में औसत निस्तारण के समय को कम कर पेंडेंसी निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सीएमओ एवं पीएमओं के प्रकरणों के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी से लोड शेडिंग, विद्युत कृषि कनेक्शन तथा विद्युत ट्रांसफार्मर तथा जलदाय विभाग से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए जलभराव वाले स्थान पर मच्छरों से जनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाई छिड़कने को कहा। उन्होंने रसद विभाग से कंज्यूमर केयर अभियान की प्रगति की जानकारी ली साथ ही मिठाई की दुकानों पर मिठाई की गुणवत्ता के संबंध में भी जांच करने के भी निर्देश दिये।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन सत्यापन तथा पालनहार योजना की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र जर्जर भवनों में संचालित नही हो इसे गभीरता से लेने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग को बाल वाहिनियों के वाहनों की फिटनेस तथा वाहनों की क्षमता का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने 21 अगस्त को भारत बंद के आव्हान के संबंध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के द्वारा प्रस्तावित बंद के दौरान विभागों के अधिकारियों को विजिलेंट रहने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।