करंट से झुलसें एक व्यक्ति की मौत
बनेड़ा हेमराज तेली कस्बे के माता जी का खेड़ा में 10 दिन पूर्व एक मकान पर चुनाई का कार्य करने वाले कारीगर को 11 हजार केवी लाइन से करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था। जिसको इलाज के लिए भीलवाड़ा ले गए थे। जहां हालात सीरियस होने पर उदयपुर चिकित्सालय में इलाज चल रहा था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि माता जी का खेड़ा में रहने वाले कैलाश चंद्र पिता सोहनलाल बैरवा उम्र 32 वर्ष निवासी बैरवा मोहल्ला की करंट से झुलसने से उदयपुर के चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा गया।
Next Story