कांग्रेस ने राजीव गांधी को किया याद

कांग्रेस ने राजीव गांधी को किया याद
X

भीलवाड़ा मंगलवार आज जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में अपराह्न 11:15 बजे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित किया गया

इस अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि, राजीव गांधी को 21वीं सदी के भारत निर्माता कहा जाता हैl

राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखी

राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में जो काम किया जिन्होंने जनता के दिलों दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है।

जो आज हर हाथ में मोबाइल है हर घर कंप्यूटर है यह राजीव गांधी की युवा सोच का परिणाम है

राजीव गांधी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी ,उद्योगों के लिए सरकारी समर्थन को बढ़ाया ।

कंप्यूटर, एयरलाइंस, प्रौद्योगिकी, रक्षा, दूरसंचार आयात कोटे मै टैक्स को कम किया।

जिसको जनता कभी भुला नहीं सकती। दुर्गेश पानेरी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यालय में आज विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसको मंजू पोखरना, महेश सोनी कैलाश सेन अनिल राठी राजकुमार प्रजापत योगेश सोनी गौरी शंकर दायमा ने संबोधित करते हुए अपने विचार रखें

चंद्रप्रकाश अमरवाल ने बताया कि, ने इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में शिवकुमार कौशिक ,रफीक शेख, आशीष राजस्थला ,नाथू लाल, डीडवानिया गुणवंत जैन ,कलीम काजी, मुश्ताक अली मंसूरी, कुंदन शर्मा ममता शर्मा, योगिता सुराणा, भगत प्रजापत मुन्ना राम मीणा आनंद तिवारी ,प्रकाश चंद्र शर्मा सुवाना ,शिवराज सुराणा, हरचंद कोठारी, मुकेश खोईवाल, सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे

Next Story