ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा गांवों में बरसें मेघा

ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा गांवों में बरसें मेघा
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया आदि कई गांवों में मंगलवार रात्रि को झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर जारी है । क्षेत्र के गांवों में रात्रि 9‌ बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात्रि 11 :15 बजे तक भी जारी रहा, इस दौरान कभी तेज तो कभी मध्यम गति से बारिश होती रही, सड़कों पर पानी बहने लगा‌ ।।

Next Story