खेत पर गए किसान की मौत

खेत पर गए किसान की मौत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) बड़लियास थाना कस्बे में एक किसान अचेत अवस्था में मिला, जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पुलिस ने शव‌ का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । दीवान रणजीत मीणा ने बताया कि प्रार्थी शंभू पिता हजारी रेगर निवासी बड़लियास ने रिपोर्ट दी की उनके काका का पुत्र राधेश्याम पिता खेमा रेगर उम्र 35 वर्ष कल मंगलवार शाम करीब 4 बजे खेत पर गया था, जो देर तक वापस घर नहीं लौटा, तो इस पर शाम को परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो वह खेत में अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसको बाद में बड़लियास चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टर ने राधेश्याम को मृत्यु घोषित किया, वही आज बुधवार सुबह पुलिस ने बड़लियास चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणो का पता लगेगा ।।

Next Story