रामदेवरा जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का शुभारंभ

रामदेवरा जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का शुभारंभ
X

गांगलास (शिवराज शर्मा) । आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास ग्राम पंचायत के नया खारडा के आसन मे बाबा रामदेव का भंडारा शुरू किया गया। सुबह 11:15 बजे पंडित हस्तीमल गर्ग द्वारा मूर्ति स्थापना का हवन किया गया।

हर साल भांति इस साल भी मंगलवार सुबह समाजसेवी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने फीता काट कर किया बाबा रामदेव मित्र मंडल के आयोजकर्ता सुरेश चंद्र रेगर बताया कि नि शुल्क भंडारा विगत कई वर्षों से लगाया जा रहा जिसमें बाबा रामदेव जी रुणिचा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जलपान ,भोजन, ठहरने की व्यवस्था की जाती है। 17 दिन तक भंडारा चलेगा यहां अखंड ज्योत जलेगी पदयात्री के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई । समाजसेवी देवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर राम रसोड़ा का शुभारंभ किया ।

इस दौरान बालकिशन ओझा, रणजीत जाट,राजू सारस्वत, लोकेश गर्ग, सुरेश चंद्र रेगर, अमर चंद रेगर जगदीश रेगर, उदललाल रेगर, किशन लाल रेगर, शंकर लाल रेगर, सत्यनारायण रेगर, महावीर रेगर, सीताराम रेगर, मेवाराम रेगर, गोपाल रेगर, छोटू लाल रेगर गणपत बलाई,सांवर लाल बलाई, गोपी बलाई सुनील बलाई आदि ग्रामीण व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

Next Story