भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
X

मांडल | भीम आर्मी व आसपा के पूर्व प्रदेश सचिव जीवन ऐरवाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता तेजाजी चोक इकठ्ठा हुए । बस स्टैंड होते हुए उपखण्ड कार्यलय पहुचकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ऐरवाल ने बताया कि आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर साकेतिक माण्डल बंद रखा। ऐरवाल ने बताया कि हमारी मांग है जातिगत जनगणना हो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति व अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में लागू किया जाए

प्रथम चरण में पार्टी व संगठन की तरफ से भारत बंद का समर्थन किया साथ ही 11 सितम्बर को दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन करने के निर्णय का स्वागत किया। ज्ञापन में पूर्व प्रधान आशा बैरवा , मुकेश बैरवा , सौरभ कटारिया,महेंद्र भभाना, राजू वर्मा आसपा के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र बैरवा व अलग अलग संघटनो के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Next Story