भारत विकास परिषद चेतना के स्वर से देशभक्ति के गीत गाने वालों को करेगी सम्मानित

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता को आगे बढ़ते हुए देशभर के विद्यार्थियों को इससे जोड़ने के लिए चेतना के स्वर से देश भक्ति के गीत का कार्यक्रम रखेगी। प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक सर्वेश विजय, सहसंयोजक राजेश चेचानी ने बताया कि विद्यार्थियों को जोड़ने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए नए सम्मान इनाम शुरू करने का विचार किया गया है । यह ईनाम "राष्ट्रीय चेतना के स्वर" में पहले प्रकाशित हुए ईनामों के अतिरिक्त होंगे ।

नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, क्षेत्रीय सचिव संस्कार के माध्यम से प्रांत की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टीम एनजीएससी द्वारा उन शाखाओं को ई- सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष राष्ट्रीय चेतना स्वर में 20 प्रतिशत अधिक खरीदेंगी। क्षेत्रीय सचिव संस्कार के माध्यम से प्रांत की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टीम एनजीएससी द्वारा उन शाखाओं को ई - सर्टिफिकेट दिया जाएगा जहां एक या अधिक स्कूल राष्ट्रीय चेतना के स्वर से एक गीत का रोजाना गायन होता हो। आयोजन करने वाली टीम अपने अपने प्रांत में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम में उन शाखाओं को सम्मानित करें जिनके शाखा स्तर कार्यक्रम में सबसे अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया हो। अपने अपने प्रांत में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम में उन शाखाओं को सम्मानित किया जाए जिनके स्कूल की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय चेतना के स्वर के गीत का गायन करने वाले अधिकतम स्कूल हों ।

Next Story