विश्व मच्छर दिवस पर एन्टीलार्वल गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को किया जागरूक
भीलवाड़ा। जिले में विश्व मच्छर दिवस पर मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन चिकित्सा संस्थानों के कार्मिकों द्वारा फिल्ड में किया गया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियों के आयोजन के साथ ही आमजन को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरुक किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य मानसून व मानसून के बाद मच्छरों से होने वाली मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण व रोकथाम करना है। इस मौके पर जिले मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरुक किया गया। विश्व मच्छर दिवस पर मंगलवार को जिले में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही घरों के कंटेनरों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिंडे, गमले, फीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जाँच कर लार्वा मिले कंटेनरों को उपचारित करवाया गया। आमजन को भी मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति सजग कर इसकी रोकथाम के प्रति जागरुक किया गया।