रेसलर माया, मनीषा व अंजली का माली महासभा ने किया सम्मान
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं माली सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था द्वारा हरियाणा के रोहतक जिले में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती अण्डर 23 वर्ग में भीलवाड़ा निवासी किसान छोटूलाल माली की पुत्री माया माली द्वारा कास्य पदक जीतने पर महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने उनका स्वागत सम्मान किया। माली सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली ने बताया कि माली समाज के किसान छोटूलाल माली की तीनों पुत्रियां कुश्ती स्पर्धा में नेशनल व राज्य स्तर पर कई टुर्नामेंट भाग लेकर कई पदक जीत चुकी है। इन तीनों की बहनों का माली समाज द्वारा मेवाड़ संभाग स्तरीय प्रतिभावान समारोह में सम्मान होना था लेकिन हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिये जाने पर उनका सम्मान समारोह में नहीं हो सका। आज वह अपने शहर लौटने पर मनीषा माली, माया माली व अंजली माली को प्रशस्ति पत्र पर मेडल देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही उनके पिता छोटूलाल का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।