भीलवाड़ा बंद शांतिपूर्ण बंद सफल रहा

भीलवाड़ा बंद शांतिपूर्ण बंद सफल रहा
X

भीलवाड़ा - एससी/एसटी आरक्षण में क्रिमिलियर का मामला को लेकर मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा ने बताया कि भारत बंद के आहवान पर भीलवाड़ा में भी बंद सफल रहा एससी/एसटी के आरक्षण में क्रिमिलियर के मामले को लेकर भारी रोष व्याप्त होने से 21 अगस्त को भीलवाड़ा बंद की घोषणा कि, जिसके तहत भीलवाड़ा शहर के चारों तरफ से रेलों के रूप में शहर को बंद करते हुए सूचना केंद्र पहुंचे एवं सूचना केंद्र पर वक्ताओं द्वारा उद्बोधन देने के बाद बाबासाहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण करके, जिला कलक्टर कार्यालय पहुंच महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया, जिसमे भीलवाड़ा की आमजनता एवं व्यापारिगण/टेक्सटाइल यूनियन/संगठनों,फ्रूट, मंडी विक्रेता एवं समस्त ऑटो, प्राइवेट बस, रोडवेज यूनियन एवं तमाम समाज के साथ सहयोग एवं समर्थन से भीलवाड़ा शांतिपूर्ण सफल बंद रहा।

पंकज डिडवानिया, जिला अध्यक्ष संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने बताया कि भीलवाड़ा शहर को बंद करने के लिए शहर की चारो दिशा में ,चार रूट बनाकर ,पूरी टीम के साथ काम किया, जिसमे आसपास के क्षेत्र के तमाम अंबेडकरवादियों ने विद्यार्थी, युवा, बेरोजगार, मजदूर, किसान, महिलाएं ,रिटायर्ड अधिकारी तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी ने रेलिया के तय रूट पर शांतिपूर्ण चलते हुए, संवैधानिक रूप से नारेबाजी करते हुए, हाथ में तख्तियों और झंडे लिए हुए नारेबाजी करते हुए, जोश के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

रामेश्वर बेरवा जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने बताया कि हमारे हक अधिकार खत्म हो रहे हैं और इस देश की केंद्र सरकार षडयंत्र कर रही है और उच्चतम न्यायालय को आगे कर रखा है जो कि हमारे संविधान में मिले अधिकारों के खिलाफ निर्णय लिए जा रहे हैं, आज हजारों की तादाद में एससी-एसटी के लोग रोड़ों पर उतर आए, समय रहते यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती हैं तो, आने वाले समय में बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी।

रामेश्वर मेघवंशी जिलाध्यक्ष भीम आर्मी ने बताया कि युवाओं में बहुत जोश से और संवैधानिक दायरे में रहकर हम हमारे हक अधिकार के लिए धरना ,प्रदर्शन, ज्ञापन और भूख हड़ताल पर बैठने के लिए तैयार है ,क्योंकि इस असंवैधानिक निर्णय से संविधान में मिले हक अधिकार खत्म हो रहे हैं और हमें जातियों में और बाटकर समाज में और बटवारा पैदा करना चाहते हैं।

हीरालाल बैरवा अध्यक्ष फुले अंबेडकर जागृति संस्थान ने बताया कि क्रिमिलियर का मामला उच्चतम न्यायालय द्वारा लाकर हमारे समाज के साथ धोखेबाजी करने का बहुत गहरा षड्यंत्र कर रहें है, दिया निर्णय तुरंत अपास्त किया जाए, आज भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था एवं जाप्ता की वजह से चारों दिशाओं की रैलियां एवं सफल भीलवाड़ा बंद रहा।

संविधान बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिसमें अंबेडकर विचार मंच, फुले अंबेडकर जागृति मंच, बीएसपी, भीम आर्मी, अंबेडकर युवा संगठन एवं तमाम एससी/एसटी जातियों संगठनों के अलावा प्यारेलाल खोईवाल,कैलाश देवतवाल, शैलेंद्र डिडवानिया, अखेराम बड़ोदिया, मुरलीधर कोली, रंजीत जी, राजकुमार खटीक, एड.राजू डीडवानिया, एड.भेरूलाल बेरवा, रामचंद्र जाटोलिया, ज्ञानमल खटीक, बबलू रेगर, रमेश मीणा, गोपाल रैगर, भवर बलाई, जीवन एरवाल, अर्जुन रैगर, लोकेश बसीता, दिनेश चावला, प्रकाश रैगर, चिरंजीलाल, सुरेश मेशवंशी, विनोद खटीक, दिनेश रैगर, पुखराज बैरवा, रामेश्वर दशलानिया,महावीर बैरवा, सांवर सालवी, रामसुख बैरवा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, कर्मचारी अधिकारी, विद्यार्थी, युवा, बेरोजगार, रिटायर्ड पेंशनर्स एवं तमाम अंबेडकरवादि शमिल हुए।

2 बजे महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलक्टर महोदय भीलवाड़ा की ज्ञापन देकर, समापन की घोषणा की गई।

Next Story