राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु विधि विधान पूर्वक किया अंतिम संस्कार बड़लियास बैड़च नदी के किनारे

बड़लियास (रोशन वैष्णव) बड़लियास गर्ल्स स्कूल के नजदीक मंगलवार की रात में कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोच डाला था, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। मोर को बडलियास पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। मोर के मरने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई थी। बुधवार सुबह 11 बजे राजकीय सम्मान के साथ हॉस्पिटल के नजदीक से मोर की अंतिम विदाई की फूलों के गजरे में सजा करके कि गई थी, अंतिम विदाई जिसमें वन विभाग के अधिकारी लादू लाल शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी जाहाजपुर ने बताया कि क्षेत्र के वन अधिकारी व बड़लियास के ग्राम वासियों की मौजूदगी में विधि विधान पूर्वक राष्ट्रीय पक्षी मोर का बड़लियास बेड़च नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया मनोज सेन राकेश जयसवाल मुकेश पालडिया मदन प्रजापत बबलू खटीक सुरेश किर बालमुकुंद रेगर लोकेश रेगर चीकू सोनी शानू पोरवाल धनराज किर अंतिम संस्कार करते वक्त आदि ग्राम वासी उपस्थित थे

Next Story