कुएं में गिरकर महिला व सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद थाना सर्किल में एक महिला की कुएं में गिरने से, जबकि गुलाबपुरा थाना इलाके में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
आसींद थाने के एएसआई मुरलीधर शर्मा ने बताया कि नंगपुरा निवासी सायरी 60 पत्नी उदा कुमावत 20 अगस्त को खेत पर कुएं से पानी निकालते समय अंदर जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई। बुधवार को तलाश के दौरान परिजनों को सायरी की लाश कुएं में होने का पता चला। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवा कर राजकीय अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया। उधर, गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि हुरड़ा निवासी 54 वर्षीय ताराचंद पुत्र बरदीचंद कलाल बाइक से आसींद से अपने गांव की ओर जा रहे थे। एनएच 148 डी स्थित जिंक चौराहे से वे अचानक अपने खेत जाने के लिए हाइवे क्रॉस करने लगे तभी आसींद की ओर से आई कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। ताराचंद को गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।