पशु चिकित्सालय से फ्रीज व आलमारी ले गये चोर
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के खामोर गांव स्थित पशु चिकित्सालय के ताले तोडक़र चोर एक आलमारी, मोटर और फ्रीज चुरा ले गये। वारदात का पता अस्पताल पहुंचे कंपाउंडर को चला। इसके बाद फूलिया थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
Next Story