बिजली उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी राशी नहीं ली जावे - कोठारी

By - vijay |21 Aug 2024 11:25 PM IST
भीलवाड़ा | जनता की मांग व समस्या पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने जयपुर प्रवास पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर( राजस्थान सरकार) को पत्र व मेल तथा प्रत्यक्ष बातचीत कर अवगत कराते हुए अनुरोध किया। मंत्री नागर ने विधायक कोठारी की अनुशंसा पर सभी निगमों को उपभोक्ता से सुरक्षा राशि नहीं लेने हेतु आदेशित किया है।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश से जनहित, सुशासन, विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
Next Story
