भारत विकास परिषद करेगी शिक्षक प्रतिभाओं का सम्मान

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से विद्यार्थियों को ऊंचाइयों की ओर ले जाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 55 शाखाएं 1000 शिक्षकों का सम्मान करेगी। खेलकूद में श्रेष्ठ शिक्षक, विद्या अध्ययन में बेहतर परिणाम देने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली शिक्षकों को सभी शाखाएं अपने स्तर पर सम्मानित करेगी। प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य एवं जिला समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक हरीश बेरी, सह संयोजक परीक्षित नामधर जुटे हुए हैं। शिक्षकों का चयन करने की प्रक्रिया भी शाखा स्तर पर जारी है।

Next Story