मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भ्राता भरत की तरह हर व्यक्ति संयमित जीवन जिए - स्वामी चैतन्यानंद
भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में जारी चातुर्मास प्रवचन में नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने भरत चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में संयम को होना बहुत जरूरी है। संयमित रहकर जीवन जीने वाला व्यक्ति ही सफल होता है। संयमित जीवन से व्यक्ति निरोगी रहता है। भरत चरित्र से हमें यह बातें सीखने को मिलती है। आहार जरूरत के अनुसार ही करना चाहिए ताकि औरों को भी मिल सके। इंद्रियों से कर्म करें। निरंतर भगवान का उच्चारण करें। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के दौरान कीर्तन भज गोविंदम बालमुकुंदम परमानंद हरे हरे से रामधाम गुंजायमान रहा। चातुर्मास के तहत नियमित सुबह 9 बजे से प्रवचन हो रहे है । 25 अगस्त रविवार को साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन चारभुजा नाथ बड़े मंदिर की बगीची में होगा। इसमें रामायण पर अंतराक्षरी, कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी होगा। शाम 5:00 बजे रामधाम में बाल संस्कार शिविर का आयोजन होगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। झूले लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। गौ सेवा के तहत गायों को लापसी राधेश्याम पाटोदिया ने खिलाई। सत्यनारायण ईनानी, नंदकिशोर शर्मा, ओम प्रकाश जोशी, कृष्णगोपाल कचोलिया ने संत श्री का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।