भारत विकास परिषद का रीजनल सम्मेलन बीकानेर में

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद उत्तम पश्चिम रीजन क्षेत्र का "श्री विद्या " महिला सम्मेलन बीकानेर में 15 सितंबर को आयोजित होगा। रीजनल महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि रीजनल महिला सम्मेलन में कुल सात प्रांत शामिल है। सभी से कुल 350 महिलाएं भाग लेगी। हर प्रांत से तीन शाखाओं को सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए हर प्रांत को ऐसी शाखाएं जिन्होंने गत दो वर्षों में महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में एक से अधिक प्रकल्प प्रभावशाली एवं अनुकरणीय रूप में किए हो, का चयन करके जल्द से जल्द रीजन को नाम प्रेषित करना होगा। इसके साथ ही शाखा के अध्यक्ष, सचिव वित्तसचिव एवं महिला संयोजिका का नाम भी प्रेषित करना होगा। प्रत्येक प्रांत से प्रांतीय महिला संयोजिका को अपने मन की बात रखने के लिए 4 से 5 मिनट का समय भी दिया जाएगा। नई पीढ़ी तैयार करने के लिए प्रत्येक प्रांत से प्रांतीय महिला संयोजिका के अतिरिक्त एक अन्य महिला को भी 2 से 3 मिनट का समय दिया जाएगा। उन्हें तत्काल एक विषय दिया जाएगा, जिस पर उन्हें अपने विचार सदन के समक्ष रखने होंगे। प्रत्येक प्रांत को प्रांत से एक महिला का चयन कर उनका नाम, दायित्व व मोबाइल नंबर रीजन को प्रेषित करना होगा जो इस विशेष सत्र में प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हर प्रांत कम से कम 50 महिला कार्यकर्ता इस महिला सम्मेलन में सहभागी बनाएंगे । महिला सम्मेलन में अन्य कई ऐसे सत्र है जिसमें महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर न सिर्फ चर्चा होगी बल्कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सहभागिता भी बनेगी और गतिविधियों में श्रेष्ठ महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

Next Story