डॉल्स थिएटर में दिखाया प्रकृति एवं जीवों पर मानवीय अत्याचार
भीलवाड़ा ! स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विरासत-24 के तहत आज दिनांक 22 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध कटपुतली कलाकार सुदीप गुप्ता के स्थानीय नगर परिषद् सभागार में प्रातः 9 बजे से 10 बजे एवं 11 से 12 बजे तक दो प्रस्तुतियां हुई।
जानकारी देते हुए नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि आरसीएम समूह, एलएनजे समूह, अंकुर फर्नीचर, जवाहर फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित विरासत-24 के पहले दिन सुदीप गुप्ता ने डॉल्स थियेटर के माध्यम से मानव एवं प्रकृति के बीच रिश्तों को समझाने का प्रयास करते हुये पूरी 60 मिनिट की प्रस्तुति में दर्शकों को बांधे रखा।
सुदीप गुप्ता द्वारा निर्देशित कहानी ’’दी वर्ल्ड विदिन’’ में मछलियों की ताकत ’फ्लोरल ट्रीब्यूट’ मानव द्वारा प्रकृति पर किये जा रहे अत्याचार व अन्य कहानी ’’मूवमेन्ट इन वाइल्डनेस’’ में प्रकृति एवं संगीत के बीच रिश्ते को दिखाते हुये। अन्त में कॉल ’’ऑफ दी वाइल्ड’’ कहानी में हंस के जोड़े का प्रेम दिखाकर मानव जाति एवं प्रकृति के बीच सम्बन्धों को समझाते हुये हमंे प्रकृति, जीव एवं पर्यावरण संरक्षण को बचाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त थे। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, तिलोकचन्द छाबड़ा, आरएसडब्ल्यूएम के बिजनेस हेड वाई.डी. तिवाड़ी, रजनीश कुमार, गोपाल आचार्य, लोकेन्द्र पड़िया, गोपाल माली ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार का कटपुतली कार्यक्रम भविष्य में पहली दफा देखने को मिला।
आज के दोनों शो में भीलवाड़ा शहर के राजेन्द्र मार्ग, गुलमण्डी, धानमण्डी, बालिका विद्यालय, विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय हुरड़ा के 1200 विद्यार्थियों सहित शहर के कई कलाप्रेमी मौजूद रहे।
पालिया के अनुसार कल दिनांक 23 जुलाई 2024 को सुदीप गुप्ता की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 9 बजे से 10 बजे एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक टाउन हॉल नगर परिषद् में होगी।