क्षतिग्रस्त सड़क पर भरा पानी,ग्रामीणों कों आ रही परेशानी

X
By - मदन लाल वैष्णव |22 Aug 2024 5:35 PM IST
मंगरोप (मुकेश खटीक) दांथल ग्राम पंचायत मुख्यालय के गाडरी मौहल्ले में सड़क व नालियाँ क्षतिग्रस्त होने से गंदे पानी से भरे गड्डों में आए दिन राहगीरों के साथ दुर्घटनाऐ घटित हों रही है।वार्ड नं.2 के पंच जगदीश चन्द्र जाट नें बताया कि गाडरी मौहल्ला से लेकर मस्जिद चौक तक करीब 300 मीटर डामर कि सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हों चुकी है जिसकी समय पर मरम्मत नहीं होने से उसपर गहरे गड्डे हों गए है उनमे बरसात का पानी भरा रहने से आए दिन लोग गिरकर चौटिल हों रहे है।कई बार उक्त समस्या कों लेकर पंचायत प्रशासन कों अवगत करवाया लेकिन अबतक समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।
Next Story
