दरीबा बस स्टैण्ड पर भरा बरसात के पानी, नहीं निकल पा रहे है राहगीर व ग्रामीण

दरीबा बस स्टैण्ड पर भरा बरसात के पानी, नहीं निकल पा रहे है राहगीर व ग्रामीण
X

भीलवाड़ा । उपनगर पुर के निकट स्थित दरीबा गांव में बस स्टैण्ड पर बरसात के पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है वहां स्थित दुकानों में करीबन एक-एक फिट पानी घुस रहा है जिससे सड़क पर पानी भर जाने से सड़क पर कीचड़ हो जाता है राजगीर फिसल जाते हैं सालमपुरा मंडफिया कोचरिया गांव के लोग भीलवाड़ा जाने का एक ही रास्ता है जिससे ग्रामवासियों को भारी परेशानी हो रही है। इसकी उद्धघाटन पट्टिका भी चौराहे पर लगी हुई है तथा इसका पैसा भी उठा लिया गया है लेकिन मौके पर न तो नाला मौजूद है और नहीं किसी नाले का निर्माण करवाया गया है जिससे बारिश का अपनी जगह-जगह भर रहा है। पूरे गांव में मेडिकल की एक ही दुकान है लेकिन उसमें भी पानी घुसने से दुकानदार को भारी नुकसान होने से वह भी दुकान खाली कर रहा है जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में सरपंच एवं सचिव को शिकायत करने पर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और वे एक बार भी मौका देखने नहीं आए और सरपंच और सचिव को बार-बार बुलाने पर भी वह गांव में नहीं आते हैं तथा गांव से दूरी बनाकर रखते हैं तथा सरपंच और सचिव ने गांव में आना ही बंद कर दिया है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Next Story