देवनारायण मंदिर की सराय पर काम करते लगा करंट, युवक की मौत
X
भीलवाड़ा (हलचल)। शाहपुरा जिले के आगरिया गांव में देवनारायण मंदिर की सराय पर निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
पारोली थाने के एएसआई भंवरलाल अहीर ने बताया कि आगरिया गांव में देवनारायण मंदिर की सराय का निर्माण कार्य चल रहा है। कलिंजरीगेट निवासी शंभुलाल 36 पुत्र मोहन रैगर निर्माण कार्य पर लगा था। इस दौरान वह 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। शंभु को तत्काल शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story