पुलिस लाइन सब्जी मंडी अंडरब्रिज पर भरा रहता है पानी, निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, लोग परेशान

पुलिस लाइन सब्जी मंडी अंडरब्रिज पर भरा रहता है पानी, निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, लोग परेशान
X

भीलवाड़ा। पुलिस लाइन सब्जी मंडी अंडरब्रिज पर बिना बारिश के भी पानी भरा रहता है । अधिवक्ता तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इस ब्रिज से हज़ारों आमजन आते जाते है , पैदल निकलने वाले इस ब्रिज से निकल नही पाते है । आये दिन समस्या रहने से आमजन परेशान रहते है । प्रशासन अभी तक स्थाई समाधान नही कर पाया है ।

Next Story