किसानों को फसल बीमा क्लेम नहीं मिला, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
X
भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत ईटमारिया के किसान भाइयों को पिछले वर्ष की रबि और खरीफ की फसल खराबे 2022- 23 का फसल बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिला है। इस कारण किसान आर्थिक मंदी से जूझ रहें हैं। फसल खराबे का बीमा क्लेम की मांग को लेकर आज ईटमारिया ग्राम पंचायत के किसान भाईयो ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया। इस मौके पर समाज सेवी राजेश माली, तहसील सयोजक मोहन गाडरी, पूर्व सरपंच मोहन बैरवा, मांगी लाल गाडरी, शिव नारायण पांडे, भंवर, शिवराज गाडरी आदि किसान लोग मौजूद थे।
Next Story