श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी झांकीयो की प्रतियोगिता

भीलवाड़ा। हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण- झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसमे पूरे देश विदेश कि झांकीया भाग लेती है मीडिया प्रभारी प्रितेश जैथलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में जो भी भाग लेते उन सभी को अलग अलग पुरस्कार वितरण किये जाते है। जो ग्रुप भाग लेते उस को 2 मि की वीडियो बनानी होती है समिति के सयोजक शांति लाल डाड ने बताया कि facebook page पर श्री महेश बचत एवं साख समिति पर सभी की वीडियो आती है और बाद में जो जज का निर्णय होता उसे विजेता बनाया जाता है l कॉर्डिनेटर सुधा चांडक ने बताया कि इसमे करीब 30 झांकियों को नकद पुरस्कार दिया जाता है ,प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को विशेष पुरस्कार दिया जाता है। महिला अध्यक्ष रीना डाड व महिला मंत्री अनिता सोमानी ने बताया कि झांकी के लिए प्रभारी प्रीति डाड,खुशी देवपुरा व रंजना बिरला को बनाया गया हे l समिति के अध्यक्ष संदीप लड्ढा व मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग देश विदेश से 200 झांकियां भाग लेती हे l

Next Story