नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में जन्माष्टमी पर वृन्दावन के कलाकार सजाएंगे झांकिया, फूल बंगले में होंगे ठाकुर जी के दर्शन

भीलवाड़ा । नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को वृन्दावन के कलाकार झांकिया सजाएंगे। इस दौरान ठाकुर जी के दर्शन फूल बंगले में होंगे। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि रात्रि 12 बजे महाआरती होगी। 28 अगस्त को सुबह 8 बजे से 21 जोड़े गणपति यज्ञ करेंगे। पंडित रमाकांत सहित 11 विद्वान् पंडित 7 घंटे तक वैदिक विधि से घी, कण्डो, शक़्कर, चावल आदि से यज्ञ कराएँगे। राधा अष्ट्मी पर 11 सितम्बर को मां भारती ग्रुप की अलका जोशी, मंजू तंबोली, वंदना ओझा सहित माता बहनों की ओर से दोपहर 12:15 बजे भजन कीर्तन होंगे। माता बहनों की ओर से घरों से लाए गए मिष्ठान से छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और राधा अष्टमी पर विशेष झांकी के दर्शन होंगे। शाम को 4:15 बजे छप्पन भोग की आरती कर प्रसाद विद्युत किया जाएगा।इसी के साथ जलझूलनी एकादशी मेला 11 से 14 सितंबर तक भरेगा। वृंदावन के कलाकारों की ओर से फूल बंगला सजाया जाएगा, विद्युत सज्जा एवं विग्रह की अनेक झांकिया बनाई जाएगी। जलझूलनी एकादशी पर बेवाण निकाला जाएगा। गंगा की तर्ज पर महाआरती होगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सभी कार्यक्रमों को लेकर संरक्षक डीपी अग्रवाल, अध्यक्ष राजकुमार बम्ब, सचिव सत्य प्रकाश गगड़, गोविंद प्रसाद सोडाणी, भंवरलाल दरगड, मदनलाल धाकड़, गौशाला व्यवस्थापक अजीत सिंह आदि जुटे है।

Next Story