भीलवाड़ा में कुछ समय के लिए तेज बारिश सड़कों पर भरा पानी
भीलवाड़ा,(हलचल,) भीलवाड़ा के साथ ही जिले में बीती रात से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। हालांकि सुबह ,बादल छाए थे मगर बारिश तीसरे पहरे कुछ समय के लिए तेज हुई । वहीं जिले में कई गांवों में झमाझम बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है। भीलवाड़ा में सुबह से मौसम सुहाना है। ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी है।
भीलवाड़ा में भी शुक्रवार को कुछ समय हुई तेज बारिश से कई जगह पानी भर गया,
Next Story