टेक्सटाइल श्रमिकों ने किया श्रम विभाग के बाहर प्रदर्शन

टेक्सटाइल श्रमिकों ने किया श्रम विभाग के बाहर प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। रीको के शिवराम सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड बिना किसी कारण के लगभग 50 से अधिक श्रमिकों को सेवा कार्यों से पृथक कर दिया । श्रमिकों काा वहां पिछले तीन माह से अधिक समय का वेतन बकाया है जिसका भी भुगतान नहीं किया गया जिसको लेकर आज श्रमिको ने श्रम विभाग के बाद प्रदर्शन कर देख शिकायत प्रस्तुत की । ओमप्रकाश देवनानी ने बताया कि भीलवाड़ा में समस्त टेक्सटाइल्स का मालिकों द्वारा श्रमिकों को 12 घंटे जबरन काम पर करवाया जाता है और उनका ग्रेच्युटी पी एल बोनस आदि का भुगतान नहीं किया श्री राम सिंथेटिक के मालिक प्रदीप सिरोलिया एवं प्रशांत सरोलिया ने बिना कोई कारण के फैक्ट्री में ताला लगाकर बेदखल कर दिया श्रमिकों ने मालिक से अपने बकाया वेतन आदि की मांग की तो कोई सहानुभूति पूरक जवाब नहीं दिया गया और उन्हें डराया धमका कर वहां से भगा दिया।

Next Story